कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए ही आगामी कक्षा में क्रमोन्नत करने का फैसला किया है। तीनों परीक्षाओं और सह शैक्षिक गतिविधियों को उनके मूल्यांकन का आधार बनाया जाएगा।
कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए लॉकडाउन के कारण कक्षा क्रमोन्नति के प्रावधानों में सत्र 2019-20 के लिए एक बारगी शिथिलता प्रदान की गई है। कक्षा नौ व 11वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उनके समग्र मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 10 व 12 में क्रमोन्नत किया जाएगा।
अलग-अलग प्रमाण पत्र जारी होंगे
इसी प्रकार कक्षा एक से 8 तक के विद्यार्थियों को भी आगामी कक्षा में क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। पांचवीं और आठवीं बोर्ड सहित अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगल-अलग प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। उसका प्रारूप जारी कर दिया गया है।
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि क्रमोन्नति एवं उच्च कक्षा में प्रवेश की कार्रवाई संबंधित पोर्टल पर पूरी की जाएगी। उच्च कक्षा में पहुंचे विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। ई लर्निंग के लिए ऑनलाइन कंटेंट तैयार किए जा रहे हैं।